#Kaithal #Land #Forgery #LandSold
Kaithal के Village Batta मे Indira Gandhi Awas Yojana के तहत Aquire की गई
Sell Land के आरोप में कलायत थाना पुलिस ने आरोपी महिला रेशमा के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस मामले में इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियों ने उपायुक्त प्रदीप दहिया को शिकायत दी थी। इस जमीन का मुआवजा आरोपी महिला का पति जमीन एक्वायर के समय ले चुका है। मौजूदा समय में भी करीब 90 Family इस कालोनी में रह रहे हैं और मंदिर भी स्थापित है। इनके नाम जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी है।